सीकर जिले में पांच वर्ष के कार्यकाल में 17.39 करोड़ रूपये के 389 कार्य करवाये गये

सीकर 23 दिसम्बर। जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने कहा कि उनके कार्यकाल के 5 वर्ष में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा सीसी सड़क निर्माण, पानी की टंकी निर्माण, ट्यूब वैल निर्माण, कमरा निर्माण, चार दीवारी निर्माण, श्मशान भूमि में टीन शैड निर्माण चार दिवारी शवदाह ग्रह निर्माण, नाला निर्माण कार्य सहित 17.39 करोड़ रूपये की लागत से 389 कार्य करवायें गये है। जिला प्रमुख सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी।


उन्होंने बताया कि राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत 25 लाख रूपये की राशि पुरस्कार के रूप  में मिली व एक बार हमें प्रधानमंत्री जी के द्वारा अवार्ड मिला था। जिला परिषद सीकर द्वारा  21 अभ्यर्थियों को अनुकम्पा नियुक्ति से लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से पंचायत समिति, पाटन के नवीन भवन का निर्माण करवाया गया तथा माण्डा योजनान्तर्गत एस.टी छात्राओं को जिला परिषद सीकर द्वारा अबतक 24 बालिकाओं को स्कूटी वितरण की जा चुकी है और बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत सीकर जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर पुरूस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 259830 शौचालयों का लक्ष्य था, जिसके एवज में 70976 शौचालयों का निर्माण किया गया है, शेष 188854 शौचालय का निर्माण ग्रामीणों को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर शौचालय का निर्माण करवाकर जिले को ओ.डी.एफ करवाया गया है तथा जिला एवं राज्य स्तर पर इनका भौतिक सत्यापन करवाया जा चुका है। सीकर जिले में 342 ग्राम पंचायत है जिसमें से 342 ग्राम पंचायत ओ.डी.एफ हो गई है।


उन्होंने बताया कि सीकर जिले के इतिहास में जिला प्रमुख को पहली बार सरकारी आवास सिल्वर जुबली रोड़ पर आवंटन करवाया गया है। इंदिरा गांधी पंचायतराज विभाग द्वारा महाराष्ट्र एवं मिजोरम में जल संरक्षण के लिए प्रशिक्षण में लिया गया तथा महाराष्ट्र एवं मिजोरम के जल संरक्षण कार्यों के तर्ज पर सीकर जिले के सरपंचों को जागरूक कर पंचायतों में जल संरक्षण के निर्माण कार्य करवायें। जिला परिषद के सहायक कर्मचारियों की पदोन्नति कर सहायक कर्मचारी से वाहन चालक के पद पर नियुक्त किया गया तथा कनिष्ठ लिपिक एवं वरिष्ठ लिपिक कर्मचारियों की पदौन्नति के लिए विभाग को समय-समय पर पत्राचार कर राजस्थान में सबसे पहले  सीकर ने आदेश जारी करवायें। गुरूगोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना द्वारा 2844.47 करोड़ के 269 के कार्य करवायें। पोक्सों एक्ट के संबंध में दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त किया जाकर समय-समय पर विभिन्न मंचों से जनता को इस संबंध में जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद की पांच वर्षों में निजी आय को बढ़ाकर 1 करोड़ 40 हजार 488 रूपये की आय प्राप्त हुई है। प्रेस वार्ता में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पे्रम सिंह बाजौर , पूर्व सीकर विधायक रतन लाल जलधारी, उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखूं, इंदिरा गठाला, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।


Popular posts