एनएसएस इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

सीकर 21 दिसम्बर। राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर में 20 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। प्राचार्य एस.सी शुक्ला ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में इकाई प्रभारी डॉ. कमल कंवर राठौड़ ने स्वयं सेवकों को  राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्दे6य बताये एवं अभिप्रेरित किया।


 शिविर कें द्वितीय सत्र में स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में वर्क एण्ड स्पेस मेनेजमेंट पर संवाद का आयोजन किया गया एवं महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर 2019 को सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया एवं स्वयंसेवकों ने परिसर की सफाई की ।