सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ

सीकर 23 दिसम्बर। राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में सोमवार को महाविद्यालय प्रांगण में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एन. के बावलिया की अध्यक्षता में एन.एस.एस इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ। डॉ. हंसराज चौहान, जिला समन्वयक (राष्ट्रीय सेवा योजना) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये जिन्होंने अपने उद्बोधन में जागरूक स्वयंसेवकों की भूमिका से अवगत कराया। डॉ.बावलिया ने अपने उद्बोधन में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया साथ ही स्वयंसेवकों के गुणों से परिचित कराया। इस दौरान दौरान जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व प्रतिक चिन्ह दिये गये। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रणवीर सिंह, जे.पी सैनी एवं डॉ. आर.डी भामू भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पुष्पा मौर्य ने 7 दिवसीय शिविर की रूप रेखा प्रस्तुत की। शुभारम्भ के बाद स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया।


Popular posts