सीकर, 14 नवम्बर । श्री कल्याण राजकीय उच्च मा. वि. सीकर में 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130 वीं जयंती एवं बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक नेहरू जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किये। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरूषोत्तम लाल सैनी ने नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम के दौरान सुविचार कविता, भाषण, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये तथा मनोज कुमार मोर्य ने बताया कि इस सप्ताह को बाल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान भाषण, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग एवं कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय में किया नेहरू जयंती का आयोजन