सीकर 21 दिसम्बर। रा.उ.प्रा. विद्यालय पलथाना की प्रधानाध्यापिका शकुन्तला ने बताया कि पलथाना के चिरंजीव राय शर्मा एवं चैतन्य राय शर्मा व्याख्याता डाईट सीकर ने अपनी माता एवं दुर्गा देवी की स्मृति में शनिवार को राजकीय उच्च प्रा.वि. हरिजन बस्ती एवं नाड़ा जोहड़ा ग्राम पंचायत पलथाना के 90 छातर््-छात्रओं को स्वेटर वितरित की। इस अवसर पर समसा सीकर के एडीपीसी विक्रम सिंह शेखावत, पीईईओ मांगीलाल शर्मा, डाईट व्याख्याता सुरेश कुमार, उपेन्द्र शर्मा, विद्याधर पिलालिया, उपेन्द्र जांगिड़ (गणेशराम) नेमीचन्द जांगिड़, नरेन्द्र जांगिड़, रजनी जांगिड़, विवेक जांगिड़, बनवारी लाल, प्रमोद कुमार शर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
ग्राम पंचायत पलथाना के 90 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की