डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का योगदान विषय पर ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता

डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का योगदान विषय पर ऑनलाईन वै6िवक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा


सीकर 21 दिसम्बर।  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से भारतीय संविधान के अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित किए जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत इंटीग्रेशन मि6ान (भीम) के तहत भारत में सुदृढ़ लोकतंतर्् की स्थापना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का योगदान विषय पर ऑनलाईन वै6िवक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।


    इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 निबंधकारों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार में 1000 डॉलर, द्वितीय पुरस्कार में 750 डॉलर तथा तृतीय पुरस्कार में 500 डॉलर रा6िा विजेताओं को दी जाएगी। इसी प्रकार 100-100 डॉलर रा6िा के 11 सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


    ऑनलाईन वै6िवक निबंध प्रतियोगिता में समूचे वि6व से 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति सहभागिता कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति 300 शब्दों में हिन्दी  अथवा अंगे्रजी में लिखित निबंध 26 जनवरी 2020 तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार की ई-मेल आईडी पर प्रेषित कर सकते है। हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में लिखित निबंध की प्रविष्ठयां ही मान्य होगी। भाषा संबंधी तर््ुटि न हो, वर्तनी शुद्ध हो, विचारों की पुनरावृति न हो तथा शब्द सीमा का ध्यान रहें। निबंध हिन्दी में यूनिकोड़, कृतिदेव में अथवा अंग्रेजी में एरियल फोन्ट में एमएस वर्ड या वर्ड पेड में भिजवायें। ई-मेल बॉक्स में अपना पूरा नाम, पता पिनकोड़, फोन नंबर या मोबाईल नम्बर जरूर लिखें। राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबंधों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।