सीकर एक नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगत सिंह पंवार ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विशेष विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित करते हुए विधिक सेवा सप्ताह 3 नवम्बर से 9 नवम्बर 2019 के दौरान मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं सैशन न्यायालय सीकर के सभागार में किया जायेगा।
समारोह से पूर्व विधिक चेतना रैली का आयोजन भी किया जायेगा। शुभारंभ के बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं एवं नालसा द्वारा संचालित नौ योजनाओं पर विस्तृत सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर द्विमासिक एक नवम्बर से 31 दिसम्बर 2019 तक चलने वाले बाल विवाह निषेध अभियान का शुभारंभ भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों, सेमिनार का आयोजन किया जायेगा तथा प्राधिकरण द्वारा संचालित लीगल एड क्लिनिकों, हेल्पलाईन नम्बर एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, बाल विवाह रोकथाम, बाल अधिकार, बाल तस्करी रोकथाम एवं नालसा स्कीम की जानकारी प्रदान की जायेगी।