विधायकों के कोटे से 45 कार्य स्वीकृत

सीकर 22 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विधायकों के कोटे से कार्य स्वीकृत किए हैं। आदेशानुसार सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के कोटे से 19 कार्यो के लिए एक करोड़ 37 लाख 60 हजार रूपये तथा लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा के कोटे  से 13 कार्यो के लिए 43 लाख 17 हजार रूपय, दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह के कोटे से 8 कार्यों के लिए 39 लाख 46 हजार रूपये,धोद विधायक परसराम मोरदिया के कोटे से 5 कार्य के लिए 26 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है।


इस राशि से विधानसभा क्षेत्र सीकर की गुंगारा, धर्मशाला,पलासरा, श्यामगढ़, सिंहासन,कुशलपुरा, कुडली, दौलतपुरा, कोलीड़ा, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ की नरोदड़ा, भूमाबड़ा, खींवासर, खूडी बड़ी, कुमास जाटान, घिरणियां, बिडोदी बड़ी, बीदासर, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुरा, भदाला की ढाणी, शिश्यू, विधानसभा क्षेत्र धोद की ग्राम पंचायत लोसल छोटी, भीमा, कंवरपुरा, पेवा,जेरठी ग्राम पंचायतों  में ग्रेवल सड़क निर्माण, सी.सी. सड़क इंटरब्लॉक, टंकीमय पाईप लाईन,सी.सी ब्लॉक खंरजा, एक कमरा मय बरामदा रा.सी.सै. स्कूल, सी.सी सड़क एवं मिट्टी भराव, चार दीवारी निर्माण, बड गट्टा निर्माण, पीपल गट्टा, सार्वजनिक निर्माण कार्य, मुख्य द्वार निर्माण राउमावि, श्मशान भूमि की चार दीवारी, प्रार्थना स्थल पर टीनशैड निर्माण, स्वागत कक्ष निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण के  कार्य  करवाये जाएंगे।