विधायकों के कोटे से 24 कार्य स्वीकृत

सीकर 13 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विधायकों के कोटे से कार्य स्वीकृत किए हैं। आदेशानुसार सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के कोटे से 19 कार्य के लिए एक करोड़ 23 लाख 60 हजार रूपये तथा खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला के कोटे से 2 कार्यों के लिए 13 लाख रूपये तथा दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह के कोटे से 2 कार्यों के लिए 5 लाख रूपये तथा फतेहपुर विधायक हाकम अली के कोटे से एक कार्य के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र सीकर की कुड़ली श्यामगढ़ गुंगारा, पलासरा,धर्मशाला, कुशलपुरा, सिंहासन, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला की ग्राम पंचायत रलावता, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत रामगढ़, फतेहपुर की ग्राम पंचायत बलोदछोटी में थ्रीफेस ट्यूबवेल विद्युत कनेक्शन, कमरा निर्माण, सीसी ब्लॉक निर्माण, सार्वजनिक शौचालय,निर्माण, सीसी ब्लॉक खरंजा मय  पीपीसी निर्माण, सी.सी. इन्टरलॉकमय नाली निर्माण , छत मरम्मत बालिका उप्रावि एवं राउमावि कुडली में, टंकी मय पाईप लाईन कार्य, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य, स्कूल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य के करवाये जाएंगे।