तकनीकी सहायक  को निगम कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया

सीकर 21 नवम्बर।  अधीक्षण अभियन्ता पवस अ.वि.वि.नि.लि. सीकर एन.एस.गढ़वाल ने बताया कि सुरेश भाटी, तकनीकी सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, धोद को निगम कार्यों में लापरवाही, कोताही बरतने तथा उपभोक्ता शिकायतों का निवारण नहीं करने, उपभोक्ताओं के मीटर पठन कार्य के दौरान वास्तविक उपभोग से कम उपभोग दर्ज कर निगम को राजस्व हानि पहुुंचाने, विद्युत छीजत एवं राजस्व वसूली के लक्ष्य को अर्जित नही करने तथा निगम द्वारा आवंटित अन्य महत्वपूर्ण कार्य समय पर सम्पादित नहीं करने के आरोप में अधीक्षण अभियन्ता एन.एस.गढ़वाल द्वारा निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रामगढ़ शेखावाटी में रहेगा।