स्वच्छाग्रहियों  के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन


सीकर 18 नवम्बर।  सामुदायिक भवन गोकुलपुरा में पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के स्वच्छाग्रहियों  के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह में  प्रधान संतोष वर्मा, विकास अधिकारी विजय प्रकाश शर्मा, जिला समन्वयक भंवर लाल गुर्जर, सरपंच मनभरी देवी नेे  स्वच्छताग्रहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये । इस मौके पर विकास अधिकारी ने कहा कि एकता व मन से व्यवहार परिवर्तन करने में मकडी की तरह बार-बार प्रयास करने से सफल होकर समाज में परिवर्तन, खुले में शौच मुक्त की और बढ़ने में कदम से कदम मिलाकर समाज को नई दिशा देने तथा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की और अग्रसर करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।


इस मौके पर पिपराली प्रधान संतोष वर्मा ने  कहा कि किसी भी कार्य की शुरूआत अपने घर से करने से समाज में विचारों की परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका स्वछाग्रहियों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक सुरजाराम ने रेट्रोफिटिंग शौचालय जियोटेंगिंग करने, घर -घर सम्पर्क करने को जिम्मेदारी से पूर्ण करने का आह्वान किया है। इस मौके पर  पूर्व सरपंच विजयपाल, पंचायत प्रसार अधिकारी भंवर लाल बिजारणियां, रामप्रसाद बगड़िया, प्रशिक्षक  अल्ताफ हुसैन, कल्याण मिश्रा, लोकेश कुमार , कनिष्ठ लिपिक मंजू देवी  सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।