सीकर 12 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर 16 नवम्बर 2019 को होने वाले मतदान चुनाव में सीकर नगर परिषद, नगर पालिका खाटूश्यामजी व नीमकाथाना आम चुनाव के लिए मतदान 16 नवम्बर 2019(शनिवार) को एवं मतगणना 19 नवम्बर 2019(मंगलवार) को होना निर्धारित किया गया है।
आदेशानुसार नगर परिषद सीकर, नगर पालिका खाटूश्यामजी, नीमकाथाना निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुये 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि 14 नवम्बर 2019 को सायं 5 बजे से 16 नवम्बर 2019 को सायं 5 बजे तक एवं मतगणना दिवस 19 नवम्बर 2019 को मतगणना समाप्ति सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।