स्थानीय निकाय चुनाव : जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आभार जताया

 


सीकर 19 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2019 के मतों की गणना 19 नवम्बर मंगलवार को की गई। सीकर नगर परिषद के मतगणना स्थल  श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बाबूलाल मीणा, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि नगर परिषद सीकर, खाटूश्यामजी, नीमकाथाना की मतगणना वार्ड के अनुसार शांतिपूर्ण सम्पन्न की गई। मतगणना के अनुसार सीकर में कांग्रेस के 36 भाजपा 18, निर्दलीय 10 तथा माकपा 01  से विजयी रहे है। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना में कुल 35 वार्ड थें जिसमें से कांगेस के 18, भाजपा 13, विकास मंच 2 तथा निर्दलीय 02 विजयी रहें है। इसी प्रकार खाटूश्यामजी में कुल 20 वार्ड थे जिसमें भाजपा 11, कांग्रेस 3, निर्दलीय 6 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए है।


उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से तैयार परिणाम की गणना करके संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रमाणित करवाकर राज्य निर्वाचन आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। उन्होंने जिलें के सभी नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया का नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करनवाने के लिए आभार व्यक्त किया है।