शिक्षा का महत्व व राष्ट्रीय उन्नयन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सीकर 11 नवम्बर। राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय प्राचार्य सीताराम शर्मा ने बताया कि राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर में 11 नवम्बर 2019 को मौलाना अबुल कलाम आजाद जयंती के अवसर पर शिक्षा का महत्व व राष्ट्रीय उन्नयन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में एक विचार- गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. भूपेन्द्र कुमार दुल्लड़ डॉ. श्रीधर शर्मा, प्रतिभा शर्मा एवं डॉ. मेघना मीणा सहित अनेक छात्र, छात्राएं उपस्थित रही।