सेवा वितरण सप्ताह के तहत चिकित्सा संस्थानों पर लगेंगे शिविर

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा ः 27 नवम्बर तक चलेगा मोबिलाइजेशन सप्ताह


28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा वितरण सप्ताह के तहत चिकित्सा संस्थानों पर लगेंगे शिविर


सीकर, 22 नवम्बर। परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी बढ़ाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। वर्तमान में पुरूष नसबंदी (नो स्केलपेल वासेक्टॉमी) की दर राजस्थान में कम है। परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 से 27 नवम्बर तक मोबिलाइजेशन सप्ताह तथा द्वितीय चरण में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा वितरण सप्ताह का मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि  सेवा वितरण सप्ताह में चिकित्सा संस्थानों पर पुरूषों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पखवाडे़ का उद्देश्य पुरूष नसबंदी के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ इसके फायदे भी बताए जाएंगे। विभाग की ओर से पुरूषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी थीम पर पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा कई गतिविधियां की जाएगी।


परिवार नियोजन के फायदे बताएंगे स्वास्थ्य कार्मिक ः अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मणसिंह ओला ने बताया कि पखवाडे़ के तहत स्वास्थ्य कर्मियों, आशा सहयोगिनियों द्वारा योग्य दम्पतियों से संपर्क किया जाएगा और पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों की जानकारी, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु लडकें की 21 वर्ष और लडकी की 18 वर्ष, विवाह के बाद कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा हों, पहले व दूसरे बच्चे के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर हो, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी, गर्भपात के बाद परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।


परिवार नियोजन के साधनों की दी जाएगी जानकारी ः अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मणसिंह ओला ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत एएनएम, परामर्शदाताओं तथा आशा सहयोगिनियों द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थायी साधनों तथा पुरूष नसबंदी पखवाडे के आयोजन की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक चिकित्सा संस्थानों में परिवार कल्याण कॉर्नर पर लाभार्थियों के लिए सुलभ स्थान पर कण्डोम बॉक्स रखे जाएंगे। वहीं एएनएम और आशा सहयोगिनियों के द्वारा योग्य दम्पतियों को पुरूष गर्भनिरोधक साधन की जानकारी देने के साथ उनको एनएसवी के लिए जागरूक किया जाएगा।


सेवा वितरण सप्ताह के तहत लगेंगे शिविर ः जिन चिकित्सा संस्थानों पर पुरूष नसबंदी सेवाएं प्रदान की जा रही है, वहां सेवा वितरण सप्ताह के दौरान गुणवत्तापूर्ण पुरूष नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएगी। मोबिलाइजेशन पखवाडे के दौरान पीएचसी, सीएचसी व ब्लॉक स्तर पर कार्यरत सुपरवाइजरी स्टॉफ अपने क्षेत्र में प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजेंगे। पखवाडे के द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले सेवा वितरण सप्ताह के तहत जिला अस्पताल, ब्लॉक स्तर पर सीएचसी, पीएचसी पर परिवार कल्याण सेवाएं प्रदान के लिए नसबंदी शिविर लगाएंगे।