सील्ड ईवीएम व अनसील्ड रिकॉर्ड जमा कराने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चुनाव सम्पन्न होने के बाद सील्ड ईवीएम व अनसील्ड रिकॉर्ड जमा कराने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


सीकर 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर नगर परिषद सीकर एवं नगर पालिका नीमकाथाना ,खाटूश्याजी के लिए 16 नम्बर को मतदान पूर्ण होने के पश्चात सील्ड ईवीएम व अनसील्ड रिकॉर्ड व अन्य सामग्री जमा कराने के लिए निर्धारित काउण्टरों की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद सीकर के लिए सील्ड ईवीएम संग्रहण के लिए स्ट्रांग रूम श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के कक्ष संख्या 103, नगर पालिका नीमकाथाना के लिए कमला मोदी पीजी कॉलेज के कमरा नम्बर 6, खाटूश्यामजी के लिए राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल खाटूश्यामजी के कमरा नम्बर 8, रिजर्व ईवीएम सीकर कक्ष संख्या 101 श्री राजकीय कन्या महाविद्यालय की उत्तरी विंग, अन्य सामग्री संग्रहण के लिए नगर परिषद सीकर के लिए मतदान केन्द्र संख्या 1 से 50 तक के लिए काउण्टर नम्बर 1 के लिए प्रभारी अधिकारी मतदान केन्द्र संख्या 51 से 10 तक,  काउण्टर नम्बर 2 मतदान केन्द्र संख्या 101 से 148 तक काउण्टर नम्बर 3 में, भण्डार सामग्री के लिए समस्त मतदान केन्द्र के लिए काउण्टर नम्बर 4, प्रत्येक काउण्टर के दो काउण्टर होंगे, प्रथम काउण्टर टेबिल नम्बर 1 पर उपयोग में आई हुई सिल बंद कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट,बैलेट पेपर अकाउण्ट 14 ग एवं पेपर सील का लेखा,  लिफाफा नम्बर 9 अनसील्ड, पीठासीन अधिकारी की घोषणा लिफाफा नम्बर 10, मॉकपॉल घोषणा परिशिष्ट  19 , पीठासीन अधिकारी की डायरी परिशिष्टि 7 लिफाफा नम्बर 11 अनशिल्ड, पीएस 05 सांख्यिकी सूचना लिफाफा नम्बर 12 अनशिल्ड, द्वितीय उप काउण्टर टेबिल नम्बर 2 सील्ड लिफाफा , अनसील्ड लिफाफा,  काउण्टर नम्बर 4 में  प्रेसाइडिंग ऑफिसर सील्स मेटल हेण्ड बुक सहित अन्य सामग्री सीकर नगर परिषद के काउण्टर नम्बर 1 के प्रभारी रिटर्निंग अधिकारी गरिमा लाटा, नीमकाथाना नगर पालिका के लिए रिटर्निंग अधिकारी साधुराम जाट, खाटूश्यामजी नगर पालिका के लिए रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार, काउण्टर नम्बर  2 के लिए सीकर नगर परिषद के लिए राजपाल यादव उपखण्ड अधिकारी धोद व नीमकाथाना, खाटूश्यामजी नगर पालिका के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी, काउण्टर नम्बर 4 के लिए सीकर नगर परिषद के लिए प्रभारी अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां जिला रसद अधिकारी, नगर पालिका नीमकाथाना व खाटूश्यामजी के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी होंगे।