सीकर सांसद कोटे से कार्य स्वीकृत

सीकर 12 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से 9 कार्यो के लिए 54.80लाख रूपये की राशि स्वीकृत की हैं। इस राशि से ग्राम  पंचायत दादिया, कुरबड़ा, सिंगोदड़ा, दलपतपुरा, बरसिंहपुरा, मलकेड़ा, रानोली में सी.सी सड़क मय नाली निर्माण ,हाईमास्क लाईट लगवाने, सिंगलफैस ट्यूबवैल मय विद्युत कनेक्शन, सी.सी.सड़क निर्माण के कार्य करवाये जाएंगे।