सीकर नगर परिषद के 64 वार्डों के मतों की गणना 19  नवम्बर को

सीकर नगर परिषद के 64 वार्डों के मतों की गणना के लिए 20 टेबिलें निर्धारित | हॉल संख्या 102 व 104 में हाेंगी मतगणना | मतगणना कैम्पस में प्रवेश 19  नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 7.45 बजे तक ही होगा | मतगणना परिसर में मोबाईल के साथ किसी का भी प्रवेश नहीं होगा


सीकर 17 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2019 के लिए सीकर नगर परिषद के 64 वार्डो की मतों की गणना 19 नवम्बर 2019 को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगरपालिका नीमकाथाना तथा खाटूश्यामजी के मतों की मतगणना संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में ही की जायेगी। उन्होंंने बताया कि सीकर नगर परिषद की मतगणना राजकीय गल्र्स कॉलेज में की जायेगी जिसके लिए 20 टेबिल निर्धारित की है। मतगणना के लिए 10-10 टेबिल के दो हॉल होंगे तथा दोनों हॉलो में एक साथ मतगणना चलेगी। प्रत्येक टेबिल पर एक वार्ड की काऊंटीग होगी, इसी प्रकार से 20 वार्ड की काऊंटीग चलेगी। उन्होंने निर्देश दिये है कि सभी मतगणना के एजेन्ट का मतगणना कैम्पस में प्रवेश 19  नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 7.45 बजे तक ही होगा है तथा 7.45 के बाद कोई  भी मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेगा। उन्होंने बताया कि गल्र्स कॉलेज के मतगणना हॉल संख्या 104 में वार्ड संख्या एक से 10  और, 21 से 30,41 से 50, 61 से 65 तक की तथा मतगणना हॉल संख्या 102 के अन्दर 11 से 20, 31 से 40, 51 से 60 तक संख्या के वार्ड की टेबिल वाईज मतों की गणना होगी। उन्होंने बताया कि जो सैकण्ड राउण्ड होगा उस में 10-10 वार्ड की गिनती के लिए कार्मिक बैठेंगे। मतगणना परिसर में आने के बाद भी जो मुख्य मतगणना के कॉरिडोर से वार्ड के एजेन्ट और  प्रत्याशी कौन से हॉल में कोनसी टेबल में बैठेंगे यह भी निर्धारित कर लेें।  उसी के अनुसार उनकों मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। सभी प्रत्याशी, अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र और अनुमति पत्र (पास) रिटर्निंग ऑफिसर सीकर एसडीएम कार्यालय से जारी होंगे जिसके लिए सभी प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं से आग्रह है कि तत्काल एसडीएम ऑफिस में अपनी फोटो और विवरण, नाम दर्ज कराकर पास जारी करवा लेवें। उन्होंने बताया कि कम से कम 4-5 घण्टे मतों की काउंटिंग चलेगी, इसके लिए सभी प्रत्याशियों के लिए नगर परिषद द्वारा टॉयलेट की व्यवस्था की गई है और अस्थाई कैंन्टिन(जल पान) की व्यवस्था की गई है।  निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी  प्रत्याशी और एजेन्टस से यह आग्रह रहेगा की मतगणना परिसर में मोबाईल के साथ किसी का भी प्रवेश नहीं होगा तथा अपना मोबाईल बाहर सुरक्षित स्थान पर छोड़कर ही आएं, मतगणना परिसर में मोबाईल के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना के दौरान एस.के. गल्र्स कॉलेज के सामने की रोड़ मतगणना समाप्ति तक पूर्णतया बंद रहेगी।