नगर परिषद सीकर में नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन 249 नामांकन पत्र दाखिल
अंतिम दिन तक 65 वार्डो के लिए 303 उम्मीदवारों ने 338 नाम निर्देशन पत्र किए प्रस्तुत
सीकर 5 नवम्बर। नगर परिषद सीकर निर्वाचन 2019 में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन मंगलवार को सीकर के 65 वार्डों के लिए 249 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि सीकर नगर परिषद में 65 वार्डो के लिए अंतिम दिन कुल 303 अभ्यर्थियों ने 338 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 6 नवम्बर को , 8 को नाम वापसी व 9 नवम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।