सीकर 15 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी नगर निकाय आम चुनाव 2019 में नगर परिषद सीकर के मतगणना के लिए श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के कक्ष संख्या 102,104 आवंटित किये गये है। 102 के प्रभारी अधिकारी रिटर्निंग सीकर अधिकारी गरिमा लाटा, 104 के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजपाल यादव उपखण्ड अधिकारी धोद, नगर पालिका नीमकाथाना के लिए कमला मोदी पी.जी कॉलेज नीमकाथाना के पुस्तकालय हॉल को आवंटित किया गया है। प्रभारी अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका नीमकाथाना साधुराम जाट, नगर पालिका खाटूश्यामजी के लिए राजकीय सीनियर सैकेण्डरी के लिए खाटूश्यामजी के कमरा नं. 33 प्रभारी अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका खाटूश्यामजी अशोक कुमार,मतगणना स्थल पर सीकर नगर परिषद के लिए पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी , पुलिस अधीक्षक, वाहन श्री कल्याण महाविद्यालय के गेट नम्बर 2(मुख्य द्वार) से प्रवेश करेंगे। मतगणना कार्य, मतगणना व्यवस्था के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य आवास स्थित गेट नम्बर 1 से प्रवेश करेंगे।
सीकर नगर परिषद निर्वाचन में क्षेत्र में निवार्चन लड़ने वाले अभ्यर्थीगण के निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता आदि श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के गेट नम्बर 2 मुख्य द्वार के दक्षिण दिशा में अवस्थित छोटे गेट से मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर्स, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं उनके सहयोगार्थ नियुक्त स्टॉफ श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के गेट नम्बर 3 प्राचार्य निवास से मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। नगर पालिका नीमकाथाना एवं खाटूश्यामजी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर मतगणना कार्य किया जायेगा।