सीकर में भावी डॉक्टर-इंजीनियर्स के लिए भक्ति की पाठशाला 3 नवम्बर को : एलन संस्कार कैम्पस में हजारों विद्यार्थी व गणमान्य शहरवासी होंगे शामिल
सीकर। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए संकल्पित है। संस्कार से सफलता तक के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करने के लिए संकल्पित संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। इसी क्रम में भक्ति की मेगा पाठशाला का आयोजन करने जा रहा है। वार्षिक समारोह के रूप में यह एक ऐसा आयोजन होगा जिसमें हजारों कोचिंग विद्यार्थी, शिक्षक व जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य शहरवासी शामिल होंगे।
संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम 3 नवम्बर रविवार को शाम 5 बजे से एलन संस्कार कैम्पस, पीपराली सर्किल के पास, समर्थपुरा सीकर में होगा। इस अवसर पर श्री झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री घनश्यामाचार्यजी महाराज, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की मातुश्री श्रीमती कृष्णादेवी मानधना, निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व बृजेश माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे। यहां भक्ति भजनों पर हजारों विद्यार्थी झूमेंगे, भक्ति की पाठशाला में विद्यार्थियों को धैर्य, ध्यान के बारे में बताया जाएगा।
सीकर में भावी डॉक्टर-इंजीनियर्स के लिए भक्ति की पाठशाला 3 नवम्बर को