सीकर जिला कलेक्टर ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

सीकर 14 नवम्बर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन दर्शन पर आधारित फोटों प्रदर्शनी का सूचना केन्द्र में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो को देखा व उनकी भरपूर सराहना की।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में पंडित नेहरू के चित्र अविस्मणरणीय है। नेहरू जी की बच्चों के साथ स्नेह की अभिव्यक्ति, प्रदेश के पर्यटन स्थल, अन्य जिलों की विहंगम यात्रा के दृश्य मानस पटल पर सदैव अंकित रहते है। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल ने जिला कलेक्टर को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया तथा प्रदर्शनी में लगी फोटो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र में आयोजित फोटों प्रदर्शनी 20 नवम्बर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।


      इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर, सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश लाटा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय शिवदयाल मीणा,सीपीओ अरविन्द सामौर, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी नरेन्द्र भास्कर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अशोक बैरवा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण अधिकारिता प्रियंका पारीक सहित विभागीय अधिकारी, सूचना केन्द्र कार्मिक, मारू स्कूल की छात्राएं, मीडिया कर्मी, आमजन उपस्थित रहें।  राधाकृष्ण मारू बालिका स्कूल की छात्राओं द्वारा शांति का संदेश देने के लिए गैस के भरे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।