सीईओं बुनकर ने किया स्वच्छाग्राही प्रशिक्षण का निरीक्षण


सीकर 21 नवम्बर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पंचायत समिति धोद में स्वच्छाग्राही प्रशिक्षण में जे.पी बुनकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर ने स्वच्छाग्राही प्रशिक्षण का गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायें तथा रेट्रोफिटिंग के जरीये(दो गढ्ढे वाले) शौचालय का उपयोग किया जावे व खुले में शौच मुक्ती की निरन्तरता को बनाया रखा जावे। माहवारी से संबंधित भ्रान्तियों को दूर कर जागरूकता फैलाई जावें। प्रशिक्षण को मदन लाल बैरवा विकास अधिकारी, भंवर लाल गुर्जर जिला समन्वयक , गोविन्द सिंह तंवर ब्लॉक समन्वयक, मुख्य प्रशिक्षक राजवीर सिंह, तारा सिंह बिष्ट आदि ने कार्यशाला को सम्बोधित किया।