सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करें

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करें ः जिला कलेक्टर


सीकर 12 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण लेवल 1 एवं लेवल 2 पर तय समय सीमा में नहीं हो रहा है, जिससे वे स्वतः अग्रेषित होकर लेवल 3 पर जा रहे है। जिसमें कुछ प्रकरण6 माह एवं 1 वर्ष से भी अधिक अवधि से लंबित है, लेवल 3 पर प्रकरणों का समय पर कार्यवाही नहीं करने के कारण स्वतः अग्रेषित होना विभागीय निर्देशों की अवहेलना है।


उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर यथाशीघ्र प्रकरणों का निस्तारण लेवल 1 एवं लेवल 2 पर करते हुए भविष्य में प्रकरणों का निस्तारण तय समय सीमा में करवाया सुनिश्चित करें।