समस्त राजकीय दस्तावेजों में गांधी 150 लोगो का उपयोग सुनिश्चित किया जाये

सीकर 18 नवम्बर। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने आदेश जारी कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ति वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार के समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, कार्यालयों में समस्त राजकीय दस्तावेजों यथा सरकारी वेबसाईटों ई-मेल, राजकीय स्टेशनरी, कलेण्डर, सरकारी विज्ञापनों एवं विज्ञापन सामग्री, डिजिटल हस्ताक्षर, अर्द शाषकीय पत्रों, राज्य परिवहन के राजकीय साधनों, बसों, राज्य की विभिन्न ट्रेनों, मेट्रों रेल आदि में गांधी 150 लोगो का उपयोग किया जाना है। यह लोगों संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट पर उपयोग किया जा सकता है।


उन्होंने निर्देश दिये है कि विभागाध्यक्ष अपने अधीन समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, कार्यालयों में समस्त राजकीय दस्तावेजों में गांधी 150 लोगों का उपयोग आवश्यक रूप से करना  सुनिश्चित करावें।