समाज को दुबारा ठगनेे नहीं दिया जाएगा - मालावत

सीकर, 3 नवंबर: राजस्थान सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह मालावत ने कहा है कि सांसी समाज के जागरूक होने बाद अशोक जड़ेजा ठगी मामले का जिन फिर बोतल से बाहर आ गया है और अब दुबारा समाज को ठगी का शिकार होने नहीं दिया जाएगा। मालावत का आरोप है कि गत 10 वर्ष पहले अहमदाबाद में अशोक जड़ेजा द्वारा सांसी समाज को सिकोतरा माता के नाम से एक रूपये के तीन रूपये देने की योजना के तहत ढाई से तीन हजार करोड़ रूपये की ठगी की गई थी। इस ठगी के शिकार राजस्थान के लोगों को राशि वापस लौटाने के लिए अशोक जड़ेजा के परिवार ने लगभग 8 करोड़ रूपये की राशि जोधपुर के सांसी समाज के नेता को दी थी। यह राशि उन्होंने श्रीगंगानगर जिले के एक संत के पास रखी थी। बाद में इस राशि में से वहां दो बैंकों में साढ़े चार करोड़ रूपये ट्रस्ट के नाम से जमा कराएं गए। सांसी समाज के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष महाबीर सिंह (जयपुर) ने इस मामले को लेकर अहमदाबाद में और बाद में उनके निधन के बाद बने प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह मालावत ने भी संगठन के पदाधिकारियों के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत को भी 8 करोड़ की राशि के खाते को सीज करके समाज के लोगों को दिलवाने की मांग धरने - प्रदर्शन करके की गई थी।


लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण जड़ेजा काण्ड में ठगी के शिकार लोगों को यह राशि आजतक नहीं मिली और जड़ेजा के एजेन्टों ने आपस में बांट कर खुर्द-बुर्द कर दी। मालावात का कहना है कि जड़ेजा एवं संत को बचाने में लगे लोग फिर से सीकर में रविवार को आकर लोगों को लुभावने वादे देकर एक बार फिर से ठगने की तैयारी कर रहे है। मालावत ने कहा कि दीपावली स्नेह मिलन की आड़ में सीकर के जनाना अस्पताल के पीछे शास्त्राी पार्क में आयोजित किये गए है। आयोजन को समाज हित में नहीं बताकर लोगों को दुबारा ठगने की रूपरेखा को अंजाम देने की शुरूवात बताया है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी के लोग अब जागरूक हो गए है और ठगी मामले में इन लोगों का पुरजोर तरीके से विरोध करेगें। उन्होनें बताया कि तथाकथित सांसी समाज के नेताओं के विरूद्ध शेखावाटी एवं जयपुर संभाग के लोग जागरूक होकर खडे हो गए है।


जल्दी इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्राी सचिन पायलट तथा कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली तक की जाकर इस मामले की नए सिरे से जांच करवाने की मांग की जाएगी। सीकर में रविवार को हो रहे आयोजन में मुम्बई के सुनील मलके, जोधपुर के चतरा राम देश बन्धु और जयपुर के गोपाल केसावत द्वारा दिए गए भाषण के बाद यह जानकारी मालावात ने प्रेस को दी है।