सीकर 22 नवम्बर। दांतारामगढ़ कस्बे के पचार ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई । इस दौरान लगभग 63 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई जिससे साइकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी बजरंग लाल सोनी, ग्राम पंचायत पचार के सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमावत ,भामाशाह डालचंद पूनियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रधान सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन योजनाएं संचालित करती है जिसमें कक्षा एक से नवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की जाती है।
साइकिल वितरण समारोह में 63 बालिकाओं को दी साइकिलें