सबके लिए आवास वर्ष 2022-जे.पी. बुनकर


सीकर 20 नवम्बर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्तरीय आवास दिवस पंचायत समिति पिपराली की ग्राम पंचायत गुंगारा में मनाया गया। जिला स्तरीय आवास दिवस के अन्तर्गत गुंगारा के माधाराम बलाई के प्रधानमंत्री आवास पर गृहप्रवेष कर आवास दिवस का आगाज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2022 तक सबके लिए आवास के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 1 अपै्रल, 2016 से इंदिरा आवास आवास योजना को सुदृढीकरण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारम्भ की गई, जिसका शुभारम्भ 20 नवम्बर, 2016 को किया गया।


योजनान्तर्गत ऐसे परिवार जो जनगणना 2011 के अन्तर्गत आवासहीन, कच्चा आवास धारक हैं, जिनको ग्रामसभा की अनुमोदित वरियता सूची के अनुसार आवास स्वीकृत किये जाते हैं, जिसमें प्रथम किष्त 15000/- रू., द्वितीय किष्त 45000/- रू. व तृतीय किष्त 60000/- रू. कुल 120000/- रू. के साथ-साथ महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अकुषल 90 मानव दिवस, स्वच्छ शौचालय हेतु 12000/- रू. व अन्य योजनाओं से कन्वर्जेंस कर पेयजल, विधुत कनेक्षन, उज्जवला योजना, खाद्य सुरक्षा, भूमि सुधार कार्य, कैटलषैड व श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लाभार्थी को मिलता है। कार्यक्रम में गुंगारा सरपंच सतपाल धींवा, विकास अधिकारी विजय प्रकाष शर्मा, अधिषाषी अभियन्ता विनोद कुमार दाधीच एमआईएस मैनेजर राजेष पारीक व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।