समस्त जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी रात्रि चौपाल के संबंध में दिये गये निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें : जिला कलेक्टर
सीकर एक नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर सीकर जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाता है । यह ध्यान में आया है कि रात्रि चौपाल के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना नहीं हो रही है जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का निराकरण संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सभी जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रात्रि चौपाल के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि रात्रि चौपाल की ग्राम पंचायत से संबंधित पूर्व में ही लंबित प्रकरणों, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रात्रि चौपाल के समय जिला कलेक्टर के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रात्रि चौपाल के दिवस ब्लॉक स्तरीय अधिकारी दोपहर बाद ग्राम की मुख्य समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकण के संबंध में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को अवगत करवायेंगे जिससे कि जिला कलेक्टर द्वारा भी संबंधित परिवादी, परिवादीगणों को मौके पर ही राहत प्रदान कि जा सके। रात्रि चौपाल के दिवस पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार विभाग के जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सक्षम स्वीकृति के पश्चात ही मुख्यालय छोडेंगे। उपखण्ड अधिकारी संबंधित थानाधिकारी को रात्रि चौपाल आयोजन स्थल पर सुरक्षा, शांति व्यवस्था के लिए निर्देशित करेंगे। रात्रि चौपाल में प्राप्त समस्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाकर दूसरे कार्य दिवस को रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे ताकी जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारी को ऑफलाईन स्तर पर भी निर्देशित कर परिवादी को सूचना दी जा सके। ग्राम पंचायत प्रोफाईल में संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों के ब्लॉक स्तरीय नियंत्रण अधिकारी के नाम एवं मोबाईल नम्बर भी अंकित करावेंं ।