प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता मंजूर

सीकर 20 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मितर्् सिंहदेव ने आदेश जारी कर जिले में प्राकृतिक आपदा (अग्निकाण्ड से हुए नुकसान) से पीड़ित परिवारों को एसडीआरएफ, सीआरएफ नोमर्स के अनुसार 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रा6िा स्वीकृत की है। आदेशानुसार श्रीमाधोपुर तहसील के होल्या का बास के रामसिंह मीणा को 5 हजार रूपये, सीकर तहसील के रामनगर की धापली देवी जाट को 30 हजार रूपये, धोद तहसील के रसूलपुर के विद्याधर जाट को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।