पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर 21 को श्यामगढ़ में

सीकर 15 नवम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिकाें, युद्ध विधवाओं व आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीकर की ओर से 21 नवम्बर 2019 को ग्राम श्यामगढ़ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रातः 11.30 बजे से समस्या समाधान शिविर लगाया जायेगा जिसमें पूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं एवं आश्रितों की अन्य संबंधित समस्या का समाधान मौके पर निस्तारण किया जायेगा।