उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतणना स्थल का निरीक्षण : मतणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेगा : मतगणना स्थल पर प्रातः 6.30 बजे से 7.45 बजे के बीच प्रवेश रहेगा
सीकर 18 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि नगर निकाय आम चुनाव 2019 के लिए नगर परिषद सीकर के निर्वाचन की मतगणना की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। मतगणना 19 नवम्बर को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना और खाटूश्यामजी नगर पालिकाओं के निर्वाचन की मतगणना संबंधित नगर पालिका मुख्यालयों पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि सीकर नगर परिषद की मतगणना के लिए एस. के गल्र्स कॉलेज में दो मतगणना हॉल बनाये गये है। दोनाें मतगणना हॉल में 10-10 टेबिल में 20 वार्ड की काउंंिटंग की जायेगी। हॉल नम्बर 104 है उसमें 1 से 10 एवं 11 से 20 वार्ड हॉल नम्बर 102 में इसी तरह दोनों के लिए अलग-अलग कॉरिडॉर बनाया है। जो भी काउंटिंग एजेन्ट और उमीदवार निर्वाचन अभिकर्ता होंगे वे प्रातः 6.30 बजे से 7.45 बजे के बीच कैम्पस में प्रवेश करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना काउंटिंग का मेनहॉल का कॉरिडोर है उसमें बारी-बारी से 10 वार्ड के हिसाब से प्रवेश देेंगे और जब पहला राउण्ड 20 वार्ड का हो जायेगा तो उसके बाद संबंधित एजेन्ट और उम्मीदवार को प्रस्थान करवा देंगे और इसके बाद अगले 20 वार्ड की मतगणना की जायेगी। इस तरह लगातार प्रत्येक टेबिल के उपर एक टेबिल के उपर एक वार्ड की काउंटिंग होगी और काउंटिंग एजेन्ट के अलावा अगर उम्मीदवार और निर्वाचन अभिकर्ता,दोनों में एक जना उपस्थित हो सकता है। काउंटिंग के समय एक उनका गणन अभिकर्ता जिसको काउंटिंग एजेन्ट कहते है एक केन्डिडेट के लिए दो व्यक्ति स्वयं होता है तो स्वयं या उसकी जगह अन्य आता है तो निर्वाचन अभिकर्ता को ही अनुमति होगी और उनका एक काउंटिंग एजेन्ट होगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया वर्जित होंगे।