नरेगा में श्रमिक नियोजन नहीं होने पर होगी कार्यवाही - जे.पी. बुनकर


सीकर 22 नवम्बर ः पंचायत समिति नीमकाथाना के सभागार में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक एवं पंचायत समिति स्टॉफ की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 10 बिन्दुओं की समीक्षा में बी-ग्रेड से कम वाली ग्राम पंचायत के ग्राम विकास विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक व कनिष्ठ तकनीकी सहायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत में प्रपत्र -6 का वितरण, रसीद व समस्त स्थानों पर रखा जावें। श्रमिकों का नियोजन समूह में हो व प्रत्येक राजस्व ग्राम में 100 दिवसीय कार्ययोजना में स्वीकृति चारागाह, मॉडल तालाब, श्मशान, खेल मैदान के कार्य करवाये जावें। रिजेक्टेड पेमेंट का भुगतान 30 नवम्बर से पूर्व शत् प्रतिशत किया जावे। जिन ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का नियोजन शून्य रहेगा, वहां कार्यरत समस्त स्टॉफ पर कार्यवाही की जायेगी।


स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 30 नवम्बर तक किसी भी शौचालय का भुगतान बकाया नहीं रहे। आदर्श शौचालय व सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द हो व रेट्रो फिटिंग का कार्य गति से करवाया जावे। पंचायती राज के राज्य वित्त आयोग व केन्द्रीय वित्त आयोग में राशि का 80 प्रतिशत से अधिक खर्च किया जाना सुनिश्चित करें। एमपी लैड, एमएलए लैड के प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण किया जावे एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र  समय पर भिजवाये जावें। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विनोद दाधीच, सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमावत, विकास अधिकारी पंचायत समिति नीमकाथाना राजूराम सैनी, सहायक अभियन्ता सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहें।