नगर परिषद सीकर, नगर पालिका नीमकाथाना, नगर पालिका खाटूश्यामजी  में कुल एक लाख 44 हजार 108 मतदाताओं ने किया मतदान

सीकर 17 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2019 में 16 नवम्बर को हुए मतदान में नगर परिषद सीकर, नगर पालिका नीमकाथाना, नगर पालिका खाटूश्यामजी  में कुल एक लाख 44 हजार 108 मतदाताआें ने अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि सीकर नगर परिषद  में 160021 मतदाताओं में से 1 लाख 13 हजार 752 मतदाताओ ने मतदान किया जिसमें पुरूष 58423 व 55328 महिला व 18 से 25 वर्ष की आयु के 10624 युवा मतदाता है, सीकर नगर परिषद में एक थर्ड जेन्डर ने भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मतदान किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका नीमकाथाना में 26974 मतदाताओं मे से 21989 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें पुरूष 11358 व 10631 महिला व 18 से 25 वर्ष की आयु के 2107 युवा मतदाता है। नगर पालिका खाटूश्यामजी में 9583 मतदाताओं में से 8367 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमें से पुरूष 4259 व महिला 4108, व 18 से 25 वर्ष की आयु के 880 युवा  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।