नगर परिषद सीकर, खाटूश्यामजी, नीमकाथाना नगर पालिकाओं के चुनाव 2019 कार्यक्रम निर्धारण

सीकर 30 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में नगर परिषद सीकर एवं नीमकाथाना, खाटूश्यामजी नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2019 का कार्यक्रम निर्धारण कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीकर नगर परिषद  के 65 वार्ड, नीमकाथाना के 35 वार्ड, खाटूश्यामजी के 20 वार्डो के सदस्यों के लिए लोक सूचना जारी करने की तिथि एक नवम्बर 2019 (शुक्रवार) को की जाएगी, नामाकंन पत्रों को प्रस्तुत करने की तिथि एक नवम्बर 2019 से 5 नवम्बर 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिए जाएंगे। तीन नवम्बर को राजकीय अवकाश में नामाकंन पत्र नहीं लिए जा सकेंगे। नामाकंन पत्रों की संवीक्षा  6 नवम्बर 2019 (बुधवार) को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापस लेने की अन्तिम तिथि 8 नवम्बर 2019 (शुक्रवार) को अपरान्ह तीन बजे तक है। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आंवटन 9 नवम्बर 2019 को किया जाएगा तथा मतदान 16 नवम्बर 2019 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा एवं मतगणना 19 नवम्बर 2019  (मंगलवार) को की जाएगी।