नगर परिषद मतदान संबंधित क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में अवकाश रहेगा

सीकर 15 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद सीकर, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी नगर पालिकाओं में आम चुनाव16 नवम्बर (शनिवार)2019  को होना निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि  पठित, परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881(1881 का अधिनियम 26) की धारा 25 के अन्तर्गत निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत 16 नवम्बर (शनिवार)2019 को अवकाश रहेगा।