नगर परिषद चुनाव सीकर : मतगणना कार्य के लिए कक्ष आवंटित

सीकर 15 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी  सीकर नगर परिषद क्षेत्र के कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के कक्ष संख्या 102,104 में निर्धारित टेबल 10, नगर पाालिका नीमकाथाना में कमला मोदी पी.जी. कॉलेज नीमकाथाना के पुस्तकालय हॉल में निर्धारित टेबल 7, नगर पालिका खाटूश्यामजी में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खाटूश्यामजी के कमरा नम्बर 33 के निर्धारित टेबल 5 , नगर परिषद, नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किये मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन एजेन्ट आदि 19 नवम्बर 2019 को  प्रातः 6.30 बजे से 7.45 बजे तक प्रवेश करेंगे।


मतगणना स्थल पर सीकर नगर परिषद क्षेत्र तथा मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शक पट्टिका अधिशाषी अभियंता, सा.नि.वि. गोपाल सिंह आर्य सीकर स्थापित करायेंगे। नीमकाथाना एवं खाटूश्यामजी में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा व्यवस्थायें की जावेगी। रिटर्निंग ऑफिसर टेबल के सामने अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता में से एक समय में कोई एक ही उपस्थित रहेगा।