नामांकन पत्र भरने के प्रथम दिन नगर परिषद सीकर में तीन नामांकन पत्र दाखिल
नीमकाथाना, खाटूश्यामजी नगर पालिका में कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ
सीकर एक नवम्बर। नगर पालिका आम चुनाव 2019 मेंं नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के प्रथम दिवस (शुक्रवार) को सीकर नगर परिषद में वार्ड सदस्यों के लिए तीन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि नगर परिषद सीकर के वार्ड संख्या 36 से समसाद निर्दलीय, वार्ड संख्या 37 से अब्दुल रज्जाक इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 60 से शारदा देवी दानोदिया इण्डियन नेशनल कांगे्रस ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की नीमकाथाना , खाटूश्यामजी नगर पालिका में किसी भी अभ्यर्थी ने शुक्रवार को कोई नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 5 नवम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।