नगर पालिका आम चुनाव 2019 के सदस्य निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन लेने की प्रक्रिया इस प्रकार से रहेगी
सीकर एक नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर नगर पालिका आम चुनाव 2019 के सदस्य निर्वाचन के लिए 1 नवम्बर 2019 से नाम निर्देशन लेने की प्रक्रिया की व्यवस्था निर्धारित की है। आदेशानुसार नगर परिषद सीकर में गरिमा लाटा उपखण्ड अधिकारी सीकर को वार्ड संख्या से 20 तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी (जिला कलेक्ट्रेट परिसर) सीकर, मुनेश कुमारी उप पंजीयक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सीकर को वार्ड संख्या 21 से 35 तक कार्यालय सहायक कलेक्टर (द्वितीय), सरिता सहायक कलेक्टर (मु.) सीकर को वार्ड संख्या 36 से 50 तक कार्यालय सहायक कलेक्टर (मु.) सीकर, राजपाल उपखण्ड अधिकारी धोद को वार्ड संख्या 51 से 65 तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी धोद (जिला कलेक्ट्रेट परिसर सीकर), नगर पालिका नीमकाथाना में साधुराम जाट उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना को वार्ड संख्या एक से 20 तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना, बृजेश गुप्ता तहसीलदार नीमकाथाना को वार्ड संख्या 21 से 35 तक कार्यालय तहसील नीमकाथाना, नगर पालिका खाटूश्यामजी के लिए अशोक कुमार उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़, गंभीर सिंह तहसीलदार दांतारामगढ़ को वार्ड संख्या एक से 20 तक मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय खाटूश्यामजी में नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया की व्यवस्था की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के स्तर से ही की जावेगी। नाम निर्देशन के दौरान कानून व्यवस्था एवं आचार संहिता की सम्पूर्ण पालना के लिए नगर परिषद के लिए वृताधिकारी (शहर) सीकर, नीमकाथाना के लिए वृताधिकारी, नीमकाथाना एवं खाटूश्यामजी के लिए वृताधिकारी रींगस को नोड़ल अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।