नगर पालिका आम चुनाव 2019 के लिए अध्यक्षीय, उपाध्यक्षीय पदों के लिए कार्यक्रम निर्धारित

सीकर 18 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव 2019 के लिए  अध्यक्षीय, उपाध्यक्षीय पदों के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सीकर, नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी के अध्यक्षीय पदों के लिए  लोक सूचना जारी करने की तिथि, 20 नवम्बर 2019 (बुधवार), नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 21 नवम्बर 2019 (गुरूवार), नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 22 नवम्बर 2019(शुक्रवार), अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि 23 नवम्बर 2019 (शनिवार), चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 नवम्बर 2019 (शनिवार) को अभ्यर्थिता वापिस लेने के समय समाप्ति के तुरन्त पश्चात, मतदान की तिथि 26 नवम्बर 2019 (मंगलवार), मतदान का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मतगणना की तिथि 26 नवम्बर 2019 (मंगलवार) को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जायेगी।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्षीय पदों के लिए निर्वाचन की तिथि 27 नवम्बर 2019 (बुधवार) को बैठक का प्रारम्भ प्रातः 10 बजे से, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापसी अपरान्ह 2 बजे तक होगी। 


मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 2.30 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् की जायगी।