मोदी स्कूल को लीड़िंग स्कूल ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया


सीकर 21 नवम्बर। लीडिंग स्कूल  कोर्पोरेसन दिल्ली के तत्वावधान में मोदी स्कूल के स्वामी हरिदास सभागार में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन, संस्था गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य यह सम्मान समारोह शुभारंभ हुआ। समारोह में लीडिंग स्कूल कार्पोरेशन के कंट्री हेड सविता सहगल ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए विद्यालय के प्राचार्या निशा राणा को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में मोदी विद्यालय शैक्षिक एवं सह- शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिका शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है जिसके फलस्वरूप शिक्षण संस्थानों में अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर अनवरत श्रेष्ठता का परचम फहरा रहा है उसी के बदौलत यह सम्मान आज  विद्यालय को प्राप्त हुआ है। जिसमें छात्रों अध्यापकों एवं अभिभावकों का परस्पर सहयोग एवं योगदान अविस्मरणीय बना रहेगा।


इस अवसर पर लीडिंग स्कूल कार्पोरेशन दिल्ली की कंट्री  हेड सविता सहगल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस विद्यालय के मंच पर खड़ा होकर अर्वाड देते हुए ऎसा अनुभव हो रहा है कि वास्तव में यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान गृहण करने के योग्य है साथ ही यहां की शैक्षणिक गतिविधियां राष्ट्रीय स्तर पर एक मानक के रूप में स्थापित करने योग्य है। यहां का वातावरण “घर से दूर एक घर“ की कल्पना को साकार कर रहा है । यह संस्थान अपने आप में शिक्षा तीर्थ है । कार्यक्रम समापन के बाद प्राचार्य निशा राणा ने सविता सहगल को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राएं, अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय की हेड गर्ल कीतांजलि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया