निष्पक्षता, धैर्य और समन्वय के साथ मतगणना कार्य को अंजाम दें- जयप्रकाश
सीकर 17 नवम्बर। मतगणना कार्मिक पूर्ण निष्पक्षता, धैर्य और समन्वय के साथ नगर निकाय चुनाव 2019 के मतगणना कार्य को अंजाम दें। जिला परिषद के सभागार मे रविवार को मतगणना पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदान कार्य को जिले के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करवाने में पूर्ण सहयोग किया, उसी प्रकार मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य को भी भली-भांति सम्पन्न करवाने मे पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगे सभी कार्मिक मतगणना स्थल पर अनुशासन व शांतिपूर्ण तरीके से एक-दूसरे के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। उन्हाेंने मतगणना दलों से जल्दबाजी न करते हुए धैर्य व सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना कार्य में विशेष सावधानी रखते हुए कार्य करने तथा परिणामों की घोषणा तक मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश द्वारा डाकमत पत्रों एवं सेवानियोजित मतदाताओं के डाकमत पत्रों की मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर बलदेव ने कार्मिकों को मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित रहें।