मतदाताओं ने मतदाता फोटो पहचान पत्र व अन्य दस्तावेजों से किया मतदान

102115 मतदाताओं ने मतदाता फोटो पहचान पत्र व 41993 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से किया मतदान


सीकर 17 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2019 में 16 नवम्बर को हुए मतदान में नगर परिषद सीकर, नगर पालिका नीमकाथाना व खाटूश्यामजी में एक लाख 21 हजार 15 मतदाताओं ने अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंहदेव ने बताया कि सीकर नगर परिषद में कुल 1 लाख 13 हजार 752 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमें से 83 हजार 168 मतदाताओं ने ईपीक से, 30 हजार 584 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से मतदान किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरपालिका नीमकाथाना में कुल 21 हजार 989 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमें 14 हजार 479 मतदाताओं ने ईपीक से, 7 हजार 510 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से मतदान किया। उन्होंने बताया कि नगरपालिका खाटूश्यामजी में कुल 8 हजार 367 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमें से 4 हजार 468 मतदाताओं ने ईपीक से तथा 3 हजार 899 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।