मतदान दलों को दिये जाने वाली मतदान सामग्री की वितरण व्यवस्था निर्धारित

सीकर 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर नगर परिषद सीकर, नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी आम चुनाव 2019 के लिए निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रमानुसार मतदान करवाने के प्रयोजनार्थ मतदान अधिकारियों, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की व्यवस्था तथा परिवहन व्यवस्था  निर्धारित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 नवम्बर को मतदान दलों की रवानगी सीकर नगर परिषद की श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय से तथा नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी की संबंधित नगर पालिका  क्षेत्रों में की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण तथा मतदान दलों तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट मतदान सामग्री के साथ-साथ अपने गन्तव्य के लिए रवानगी की व्यवस्था इस प्रकार से  रहेगी। सीकर नगर परिषद के लिए प्रातः 11 बजे श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य के आवास के गेट नम्बर उत्तरी साईडविंग मय स्थापित पाण्डाल से, नीमकाथाना नगर पालिका के लिए कमला मोदी पीजी कॉलेज नीमकाथाना में स्थापित पाण्डल से, खाटूश्यामजी नगर पालिका के लिए राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल खाटूश्यामजी में स्थापित पाण्डाल से मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी व्यवस्था की गई है।