चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतदान दलों द्वारा जमा करवाई जाने वाली सामग्री के संग्रहण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
सीकर, 14 नवम्बर ः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने आदेश जारी कर नगर निकाय आम चुनाव 2019 के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात मतदाल दलों द्वारा जमा करवाई जाने वाली समस्त सामग्री के संग्रहण के लिए चिन्हित काउण्टर एवं अन्य व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। नगर परिषद सीकर के लिए संग्रहण स्थल पर काउण्टर की स्थापना बेरिकैंटिग, रोशनी के लिए मुुुुुख्य कार्यकारी अधिकारी, जगदीश प्रसाद बुनकर, पेयजल, सफाई एवं विद्युत व्यवस्था के लिए आयुक्त, नगर परिषद, सीकर श्रवण कुमार, चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर, यातायात व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी धोद राज्यपाल यादव, पीओएल संग्रहण एवं अधिग्रहण मुक्त करने के लिए लेखाधिकारी कलेक्ट्रेट, रामनिवास मील तथा सामग्री सीलींग एवं जमा करवाने के लिए कोषाधिकारी सीकर लीलाधर सैनी, नगरपालिका नीमकाथाना एवं नगरपालिका खाटूश्यामजी में समस्त व्यवस्थाएं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी। निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सील्ड ईवीएम एवं रिकॉर्ड निर्धारित कमरों में सुरक्षित रख दिये जाने के पश्चात कमरों को रिटर्निंग ऑफिसर पर्यवेक्षकगण की उपस्थिति में अपनी सील से करेंगे। उपस्थित अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता चाहे तो अपनी सील भी लगा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक, सीकर श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय, सीकर में सील्ड ई.वी.एम. एवं रिकॉर्ड रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर सुरक्षा के लिए आयोग के निर्देशानुसार समुचित आर्मड गार्ड की व्यवस्था करेंगे।