मनरेगा में 136.85 लाख रूपये स्वीकृत की
सीकर 5 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत 26 कार्यों के लिए136.85 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से ग्राम पंचायत बाज्यावास, बानूड़ा, दूधवा, गोवटी, गनोड़ा, कोछोर, खूड़ मोटलावास, मण्ढा(सुरेरा) रलावता, सुलियावास, गोडियावास, खातीवास में वृक्षारोपण के कार्य करवाये जाएंगे।
------------
क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 5 करोड़ 18 लाख 77 हजार रूपये की राशि स्वीकृत
सीकर 5 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी मानसून वर्ष 2019 में बाढ़, अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुर्नस्थापना के लिए 5 करोड़ 18 लाख 77 हजार रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। आदेशानुसार सीकर तहसील में 63 सड़कों के लिए 202.67 लाख रूपये, फतेहपुर तहसील में 25 सड़कों के लिए 74.30 लाख रूपये, नीमकाथाना तहसील में 93 सड़कों की मरम्मत के लिए 241.80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है।