मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण : कनिष्ठ तकनिकी सहायकों की ली समीक्षा बैठक
सीकर 19 नवम्बर ः मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने पंचायत समिति पाटन एवं नीमकाथाना में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओेंं में चल रहे कार्यों, ग्राम पंचायत भवन व आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत दरीबा में गुड गवर्नेंस के तहत सात रजिस्टर संधारित नहीं पाये गये, जिनको संधारित करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत भवन की चारदिवारी व मॉडल शौचालय बनाने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नानगवास मॉडल तालाब का निरीक्षण किया, जिसमें सूचना पट्ट, निरीक्षण पंजिका, कार्य की फाईल आदि का अभाव पाया गया। इस सम्बंध में ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक को नोटिस देने के निर्देश सम्बन्धित विकास अधिकारी को दिये। पीएचईडी के द्वारा बनाई गई पानी की टंकी से व्यर्थ पेयजल बहने से कीचड़ होने पर नाली निर्माण के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषाहार रजिस्टर संधारित नहीं था।
पोषाहार रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति नीमकाथाना की ग्राम पंचायत नयाबास में समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली। गुड गवर्नेंस के तहत कार्य करवाने के निर्देश दिए। नरेगा योजनान्तर्गत जल संग्रहण टांका राजीव गांधी सेवा केन्द्र नयाबास, श्मशान भूमि विकास कार्य नयाबास, जोहड़ खुदाई कार्य तिबारा के पास नयाबास, खेल मैदान निर्माण कार्य राउमावि नयाबास का निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड, कार्य पुस्तिका का संधारण, श्रमिकों का गु्रपवार नियोजन करने के निर्देश दिये।