सीकर 14 नवम्बर। रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) सीकर गरिमा लाटा ने आदेश जारी कर नगर परिषद आम चुनाव 2019 को मध्य नजर रखते हुए 15 नवम्बर से 16 नवम्बर 2019 तक कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी, सीकर में 24 घण्टे के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित किया जाकर नियुक्त कार्मिकों को आदेशित किया है कि तुरन्त प्रभाव से पारी अनुसार अपनी ड्यूटी देना सुनिश्चित करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए कण्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 01572-271380 पर आने वाले फोन कॉल, शिकायत आने पर तुरन्त रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) सीकर को सूचित करेंगे। आदेशानुसार श्रीराम फोगावट अध्यापक, मो.आमीन प्रयोगशाला सेवक को प्रथम पारी मेें प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मामराज बाजिया क.स.,चेतन सिंह क.स को द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, ओमप्रकाश सैनी क.स., दुर्गाप्रसाद मीणा च.श्रे.क. को तृतीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त किया गया है।
------------------