जिले में नगर परिषद् चुनाव : मतदान दल रवाना

मतदान सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दलों की शुक्रवार को हुई रवानगी


सीकर नगर परिषद के एक लाख 61 हजार 825, नगर पालिका नीमकाथाना के 26 हजार 974, खाटूश्यामजी के 9 हजार 583 मतदाता करेंगे मतदान


सीकर 15 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे अंतिम प्रशिक्षण व मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय से की गई । अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि नगरपालिका नीमकाथाना व खाटूश्यामजी के लिए मतदान दल संबंधित नगर पालिकाओं से रवाना किए गए है। सीकर नगर परिषद के लिए 64 पोलिंग बूथों के लिए 148 मतदान दलों की रवानगी एस.के.गल्र्स कॉलेज सीकर से रवाना की गई । नगर पालिका नीमकाथाना में 35 वार्डों के लिए 35, खाटूश्यामजी के 20 वार्डों के लिए 20, मतदान दलों की रवानगी संबंधित नगर पालिका क्षेत्रों से की गई है।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि  सीकर नगर परिषद में 64 वार्डो के लिए 243 प्रत्याशी, नीमकाथाना नगर पालिका में 35 वार्डों के लिए 105 प्रत्याशी तथा खाटूश्यामजी में 20 वार्डों के लिए 84 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सीकर  नगर परिषद के वार्ड नम्बर 37 में अब्दुल रज्जाक पंवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके है।


उन्होंने बताया कि सभी ड्यूटी नियुक्त मतदान दलों के कर्मचारी निश्चित समय पर ही शुक्रवार को एस के गल्र्स कॉलेज में पहुंचकर रवानगी के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है । मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व मॉकपॉल मतदान प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से मतदान कर्मियों को जानकारी दी गई। मॉकपॉल में डाले गये वोटों का अंकन अवश्य करें। अभिकर्ताओं के सामने  मॉकपॉल मशीन को स्वीच ऑफ करके क्लियर भी  करना है। काउंटरों से मतदान कर्मियों ने मतदान संबंधित सामग्री प्राप्त करके अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए वाहनों के द्वारा रवाना किया गया। उन्होंने रवानगी के दौरान कहा कि सभी मतदान दल अपने निर्धारित बूथों पर पहुंच कर मतदान संबंधी सामग्री की जांच कर लें ताकि 16 नवंबर शनिवार को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।


उन्होंने बताया कि मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर उन्हें ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री देकर पुलिस जाब्ते के साथ निर्धारित मतदान बूथों पर भेजा जा चुका है । मतदान 16 नवम्बर (शनिवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 19 नवम्बर 2019 को की जायेगी।  उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी मतदान अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुके हैं। मतदान दल रवानगी प्रशिक्षण स्थल पर एसडीएम सीकर गरिमा लाटा, एसडीएम धोद राजपाल यादव, एसीएम  सरिता माण्डिया, कोषाधिकारी लीलाधर सैनी उपस्थित रहें।