जिला कलेक्टर ने नीमकाथाना उपखण्ड कार्यालय, उपकारागृह,
कमला मोदी महाविद्यालय का किया निरीक्षण
ठीकरिया में रात्रि चौपाल में शिरकत कर ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग
सीकर एक नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने शुक्रवार को नीमकाथाना उपखण्ड कार्यालय, उपकारागृह, कमला मोदी राजकीय कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को समय पर दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि वे अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा काम के प्रति जी चुराने वाले कार्मिकों को सख्त हिदायत दी की या तो वे सही ढ़ंग से कार्य करें अन्यथा स्वैच्छिक सेवानिवृति ले लेवें।
जिला कलेक्टर ने इस के बाद नीमकाथाना के सबजेल का निरीक्षण कर बंदियों की दैनिकचर्या, परिजनों से मिलवाने, जेल में मिलने वाले खाने के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने बंदियों को जेल में मैन्यूयल के अनुसार मिलने वाले नाश्ता के बारे में निर्देशित किया और बंदियों को किसी भी स्थिति में अनावश्यक सामान नहीं पहुंचे इसके लिए जेलर को सख्त हिदायत दी। सबजेल के निरीक्षण के दौरान अनुपयोगी पड़े सामान पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपयोगी सामान का निस्तारण करते हुए निरीक्षण में पाई गई कमियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने कमला मोदी राजकीय कन्या महाविद्यालय में नगर पालिका चुनाव 2019 के दौरान स्थापित स्ट्रॉग रूम, मतदान दलों के प्रशिक्षण कक्ष, मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर महाविद्यालय में चुनाव के दौरान एक अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने ठीकरिया में रात्रि चौपाल में की जन सुनवाई ः जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने नीमकाथाना तहसील के ठीकरिया में रात्रि चौपाल में शिरकत कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर मौके पर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में 36 प्रकरण प्राप्त हुए जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश कुमार विकास अधिकारी राजू राम सैनी ,सरपंच सुमन वर्मा , सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश लाटा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी , ग्रामीण जन उपस्थित रहे।